U Times, उत्तरकाशी
दस मई से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा के सुरक्षित व सुगम संचालन की तैयारी पुलिस प्रशासन ने भी पूरी कर ली है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने मंगलवार को बताया कि जनपद पुलिस ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन की तैयारी पूरी करते हुए बीते वर्ष की तुलना में इस बार पुलिस फोर्स बढ़ाई है।
जनपद में यात्रा रूट को 2 सुपर जोन, 7 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। इसके साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री धाम व यात्रा के प्रमुख पड़ावों को सीसीटीवी से लैस किया गया है, जिसकी निगरानी मुख्यालय से होगी।
U Times, No.1
अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि श्रद्धालुओं को सरल और सुरक्षित यात्रा करवाना उत्तरकाशी पुलिस की प्राथमिकता है। विगत यात्रा के अनुभवों से इस बार उत्तरकाशी पुलिस ने यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की हैं। यात्रा के दौरान 2 पुलिस उपाधीक्षक, 8 निरीक्षक, 24 उपनिरीक्षक, 280 पुलिस जवान, 154 होमगार्ड, 250 पीआरडी के अतिरिक्त 1 कम्पनी, 1 प्लाटून पीएसी, 6 सब टीम एसडीआरएफ और 6 फायर यूनिट तैनात रहेंगे।
यात्रा मार्ग पर स्थित सोनगाड़, हेल्गूगाड व सुनगर, धरासू यमुनोत्री हाइवे, बंदरकोट, डाबरकोट सहित पांच भूस्खलन जोनों पर दिन-रात पुलिस जवान नियुक्त रहेंगे। धाम पर स्थित घाटों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी। साथ ही संवेदनशील व दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों पर पुलिस बल के साथ-साथ एसडीआरएफ व फायर की टीम को भी नियुक्त किया गया है।
यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सहायता हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा डेडिकेटेड हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, यह 24 घण्टे उपलब्ध रहेगा। मुख्य स्थानों पर पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित किये गये हैं। वार्ता में सीओ प्राांत कुमार, टीआई राजेन्द्र नाथ, मनोज असवाल, सचिन कुमार थे।
...
खच्चरों के लिए रोटेशन सिस्टम रहेगा
उत्तरकाशी। यमुनोत्री पैदल मार्ग पर क्राउड मैनेजमेंट हेतु घोड़े खच्चरों के लिए रोटेशन सिस्टम रहेगा। भीड़ और जाम की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग किया जाएगा। यातायात और जाम की समस्या से निजात पाने के लिए संकरे व संवेदशील स्थानों पर वन-वे, गेट सिस्टम लागू रहेगा।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.