U Times, उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा शुरू होने में महज दो दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव स्थल उत्तरकाशी में यात्री वाहनों की पार्किंग सुविधा के नाम पर अव्यवस्था और मनमानी साफ नजर आ रही है। मैदान में अतिक्रमण तो है ही, साथ में पार्किंग के लिए इस बार भी टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है।
न ही अभी तक टैक्स के रूप में लिया जाने वाला वाहन पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगा है। जिससे पालिका की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
U Times, No.1
जबकि मैदान में वैकल्पिक पार्किंग के लिए पूर्व में टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाती थी, लेकिन पिछले दो वर्ष में नगरपालिका ने कोई टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई। बल्कि नगर पालिका खुद ही पार्किंग व्यवस्था का जिम्मा संभाल रही है।
नगरपालिका के अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्ष पालिकाध्यक्ष के कहने पर टेंडरिंग नहीं की थी, जबकि इस वर्ष चुनाव आचार संहिता के कारण टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई है।
पालिका के अधिशासी अधिकारी का कहना तो यह भी है कि रामलीला मैदान में निर्धारित पार्किंग शुल्क का बोर्ड भी लगा दिया गया है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि मंगलवार तक यहां कोई निर्धारित पार्किंग शुल्क का बोर्ड नहीं लगा है। मौजूदा समय में यहां बड़ी संख्या में वाहन पार्क हो रहे हैं।
बता दें कि उत्तरकाशी शहर में यात्रा सीजन के दौरान पार्किंग की स्थायी व्यवस्था न होने के कारण हर साल रामलीला मैदान में यात्री वाहनों की वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था रहती है।
.....
मनमाना पार्किंग शुल्क वसूलने की मिलती है शिकायत
यात्रा सीजन में रामलीला मैदान में वैकल्पिक वाहन पार्किंग व्यवस्था हमेशा विवादों में रही है। टेंडर प्रक्रिया के बावजूद यात्रियों से मनमाना पार्किंग शुल्क लिए जाने की शिकायत सामने आती रही है। इस बार भी निर्धारित शुल्क को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। इस मैदान में करीब 500 वाहनों की पार्किंग की जगह है।
.....
ईओ बोले
रामलीला मैदान में वैकल्पिक पार्किंग के लिए पिछले वर्ष पालिकाध्यक्ष के कहने पर टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई थी। इस बार चुनाव आचार संहिता लगी है, जिस कारण टेंडरिंग नहीं की गई। पालिका प्रशासन स्वयं ही पार्किंग व्यवस्था का जिम्मा देख रहा है। मैदान में निर्धारित पार्किंग शुल्क का बोर्ड लगा दिया है।
-एसके चौहान, ईओ, नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.