U Times, पुरोला
पुरोला तहसील मुख्यालय से महज दो किमी दूर एसएसबी पुराने केंद्र के पास 24 वर्षीय एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बुधवार को परिजनों ने पुलिस चौकी के सामने सड़क पर युवक का शव रख कर हंगामा किया और शीघ्र ही आरोपियों गिरफ्तारी की मांग की।
U Times, No.1
मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोप है कि युवती के परिजन युवक से शादी के लिए 20 लाख रुपए लेने की मांग कर रहे थे। युवक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
बुधवार को युवक के परिजनों को पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर एसएसबी पुराने कैंप के पास युवक की पेड़ से लटकी लाश की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त अमन के रूप में की गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए नौगांव भेज दिया।
थानाध्यक्ष कठैत बोले
थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है। परिजनों को समझा बुझाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।
....
तहरीर में ये हैं परिजनों के आरोप
पुरोला थाने में मृतक अमन के भाई चमन कुमार की ओर से दी गयी तहरीर के अनुसार, अंगोडा गांव के अमन का पास के ही एक गांव की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे।
आरोप है कि बीते सोमवार को युवती घर वालों को बगैर बताये युवक के घर अंगोड़ा गांव आ गई लेकिन मंगलवार को युवती के परिजनों ने युवक के साथ मारपीट कर युवती को घर ले गये। कहा कि शादी 20 लाख रूपये व गहने देने के बाद ही होगी। साथ ही पैसा व गहने न देने पर बलात्कार और अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गई।
तहरीर में आरोप लगाया है कि मंगलवार रात को युवती के परिजनों व बहनों के धमकी भरे फोन अमन को आये जिस कारण उसने डर की वजह से आत्महत्या की।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.