U Times, बड़कोट
मंगलवार को बेसिक शिक्षक भर्ती की जारी विज्ञप्ति का विरोध करते हुए बड़कोट डायट परिसर में प्रशिक्षुओं ने धरना दिया। प्रशिक्षुओं ने भर्ती को चरणवार कराने की मांग रखी।
U Times, No.1
शिक्षा विभाग ने 3368 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है, जिसका सभी प्रशिक्षु विरोध कर रहे हैं। यहां धरना दे रहे प्रशिक्षुओं का कहना है कि वर्तमान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों से मात्र 327 प्रशिक्षु ही पास आउट हैं तथा 155 प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण जुलाई माह में पूर्ण होना है। 2020-21 बैच का प्रशिक्षण दिसम्बर माह में पूर्ण होना है जिसमें 464 प्रशिक्षु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत हैं।
उन्होंने विरोध जताते हुए कहा कि सभी पदों पर चरणवार भर्ती नहीं होगी तो सभी प्रशिक्षुओं के साथ अन्याय होगा। इसका सीधा फायदा बाहरी राज्यों के प्राइवेट संस्थानों से डीएलएड करने वालों को फायदा होगा जो बड़ी संख्या में भर्ती हो जाएंगे।
विरोध जताने वालों में अभिषेक शर्मा, दीपक, वरुण ,दीपक सिंह, दीपक कुमार, विकास राणा, विकास कुमार, संदीप पवार ,रणवीर राणा, अंकित कंडवाल, संदीप डोभाल, उषा शाह ,पूनम जोशी, पूजा कार्की , भावना मासीवाल ,खुशबू सांगुड़ी, यतेंद्र, राकेश, अखिल रमोला, राखी, दीपमाला, शिवानी जोशी, दिनेश, अवनीश, नेहा, अंजू ,शुभम आदि प्रशिक्षु मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.