Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: मंत्री अग्रवाल ने राड़ी टॉप के जंगलों में लगी आग बुझाई, बड़कोट वासी बोले, प्यास कब बुझाओगे मंत्री जी ?

U Times, उत्तरकाशी/बड़कोट

उत्तरकाशी जनपद भ्रमण पर पहुंचे कैबिनेट डॉ मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रविवार को यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्था देखने पहुंचे। इस दौरान बड़कोट जाते समय राड़ी टॉप के जंगलों में भीषण आग लगी थी। 

जंगलों में लगी आग से लाखों की वन संपदा राख होते देख मंत्री जी से रहा नहीं गया। लगे हाथ वह हरी टहनियों का झांपा लेकर काफिले में शामिल लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गए। 

U Times, No.1

मंत्री अग्रवाल ने न सिर्फ सड़क तक पसरती आग को आगे फैलने से रोका, बल्कि कुछ हद तक आग से वन संपदा को होने वाले नुकसान से भी बचाया। शुक्र रहा कि मंत्री जी का काफिला यहां से गुजर रहा था, नहीं तो जंगलों में भीषण आग भड़क सकती थी। 

हालांकि वन, पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीमें इस क्षेत्र में आग को काबू करने के प्रयासों में जुटी थी। इसी दौरान यमुनोत्री धाम को जा रहे कैबिनेट मंत्री का काफिला वहां से गुजरा।

ये बात अलग है कि जनपद में भीषण आग को रोकने में वन विभाग पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ है। इस नाकामी की बड़ी वजह वन विभाग के बड़े अफसरों का दफ्तर में बैठकर ही आग की घटनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश और सुस्त रवैया माना जा सकता है। अच्छा होता दफ्तरों में बैठने की बजाय विभाग के ये अफसर जंगलों में जाकर आग की घटनाओं की मॉनिटरिंग करते, तो काफी हद तक जंगल नुकसान से बच जाते। हालांकि विभाग आग बुझाने के दावों से कभी पीछे नहीं हटता। और फिर जब सरकार के मंत्री आग बुझाने में जुटे हों, तो अफसरों को इसकी परवाह करनी भी नहीं चाहिए। 

वैसे आग बुझाने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने यमुनोत्री मंदिर दर्शन करने के साथ ही यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। अग्रवाल ने यमुनोत्री मार्ग पर यात्रा को लेकर किए गए इंतजामों का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तीर्थयात्रियों की सुविधाओं और यात्रा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। 

......

प्यास भी बुझाओ मंत्री जी !

बड़कोट में पेयजल का संकट बना है। पंपिंग योजना की स्वीकृति को लेकर बड़कोट में स्थानीय लोग दस दिन से धरने पर बैठे हैं। धरने पर बैठे जय हो ग्रुप के संयोजक सुनील थपलियाल का कहना कि लोग शासन प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं कि प्रचंड गर्मी में हलकों की प्यास बुझाने के लिए पंपिंग योजना के लिए धन स्वीकृत किया जाए, लेकिन आग बुझाने में मस्त सरकार के मंत्री फिलहाल भीषण गर्मी में पेयजल संकट से जूझती जनता की प्यास नहीं बुझा पा रहे। 

हालांकि, कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बड़कोट नगर की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना को जल्द स्वीकृत करने का प्रयास किया जाएगा। तब तक वैकल्पिक साधनों से जलापूर्ति की उपयुक्त व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि गर्मियों के दौरान पैदा होने वाले जल संकट से निपटने के लिए हर ब्लॉक में एक-एक नलकूप स्थापित करने की योजना जिला योजना में शामिल की जाएगी। लेकिन मंत्री जी को शायद पता नहीं कि खाना और पानी समय पर अगर किसी को ना मिले, तो जान भी जा सकती है। फिलहाल जनपद में ऐसी ही स्थिति नजर आ रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ