Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: थाती धनारी में आईटीबीपी जवानों ने शहीद अनिल को घर पर जाकर श्रद्धांजलि दी

U Times, उत्तरकाशी

रविवार को डुंडा के दिग्थोल धनारी में आइटीबीपी मातली के अधिकारियों व जवानों ने शहीद जवान अनिल राणा के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनकी पत्नी आकांक्षा राणा व उनके बच्चों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

U Times, No.1

मालूम हो कि 30 जून 2018 को नार्थ ईस्ट अरुणाचल के बॉर्डर में स्काट ड्यूटी के समय अचानक वाहन में लैंड स्लाइड होने से जाबांज सिपाही अनिल राणा शहीद हो गये थे। वह यहां 49वीं बटालियन अरूणाचल में तैनात थे। 

फाइल फ़ोटो: शहीद अनिल राणा 

रविवार को आईटीबीपी 12वीं वाहिनी मातली से अधिकारी व कुछ जवान अनिल के घर दिग्थोल पहुँचे, जहाँ शहीद जवान की फ़ोटो पर फूल चढ़ा कर श्रदांजलि दी गयी। अनिल की पत्नी आकांक्षा राणा भी 35वीं आईटीबीपी बटालियन में सेवारत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ