U Times, बड़कोट
बड़कोट में पेयजल संकट का दौर जारी है। लोग पंपिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर हिन्दू जागृति संगठन के महंत केशव गिरी महाराज चार दिन से भूख हड़ताल पर हैं। हालांकि आन्दोलन को एक माह से ज्यादा का समय हो गया है।
उनके समर्थन में और लोग भी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को उपराड़ी गांव की महिलाएं भी धरना स्थल पर आंदोलन को समर्थन देने पहुंचीं।
U Times, No.1
इस दौरान महिलाएं भावुक हो गईं और भूख हड़ताल पर बैठे केशव गिरी महाराज के समक्ष आंखों में आंसुओं का सैलाब लिए रोने लगीं।
महिलाओं ने सरकार को कोसते हुए कहा कि योजना की स्वीकृति क्यों नहीं दी जा रही। जो लोग पानी की किल्लत से परेशान है, वो घरों से बाहर क्यों नहीं आ रहे। सबको मिलकर आंदोलन को सफल बनाना चाहिए। महिलाओं में पेयजल को लेकर चिंता साफ़ तौर नजर आई।
धरना स्थल पर प्रवीन सिंह, केदार सिंह,जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सहकारी समिति अध्यक्ष अजय सिंह रावत,सोहन, भूपेंद्र,अजय सिंह बाडिया,हिम्मत सिंह असवाल,रमेश सिंह,परशुराम जगूड़ी,सत्य प्रसाद,जगदीश, सचिन,मनीषा, उषा, मीनाक्षी,झावर सिंह,गीता बहुगुणा,प्रियंका,कविता,रीना, आराधना, अर्चना,अमित,
मनमोहन सिंह,देवेंद्र सिंह, शांति बेलवाल,रणवीर सिंह,दीपक,सीमा बिजल्वाण,कुसुम सेमवाल,ऊमा जगूड़ी,नीरज रावत, आज़ाद डिमरी,बीना,सरिता,प्रियंका रावत,अनिता,कमला,सरोजनी, अरुणा रावत सहित दर्जनों महिलाएं व नगरवासी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.