U Times, उत्तरकाशी/बड़कोट
जिला प्रशासन ने अतिवृष्टि से प्रभावित यमुनोत्री और जानकीचट्टी क्षेत्र में प्रभावित आवश्यक सुविधाओं की बहाली व सुरक्षा की कार्यवाही तेज कर दी है।
शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों को जिम्मेदारी सौंपते हुए अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजकर नुकसान का आकलन की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
इस बीच यमुनोत्री धाम की यात्रा भी निर्बाध रूप से चल रही है। यमुनोत्री में यूपीसीएल ने बिजली व्यवस्था भी देर रात दुरुस्त कर ली है।
शुक्रवार को आपदा कंट्रोल रूम से यमुनोत्री और जानकीचट्टी में हुए नुकसान की निगरानी करते हुए डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने एसपी अर्पण यदुवंशी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान भी कंट्रोल रूम में रहे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी बड़कोट मुकेश चंद रमोला, तहसीलदार बड़कोट धनीराम राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम के साथ नुकसान का जायजा लेने व राहत कार्यों के संचालन को सुबह ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। इसके अलावा यूपीसीएल, जल संस्थान, लोनिवि आदि विभागों के अधिकारी भी अपनी टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं। क्षेत्र में स्वास्थ्य टीमें भी पूर्ववत तैनात हैं। इसके साथ ही एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टुकड़ी व एनडीआरएफ के जवानों को भी प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है।
........
नुकसान के आकलन को समिति का गठन
उत्तरकाशी। डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने यमुनोत्री क्षेत्र में हुए नुकसान का आकलन करने एवं बाधित आवश्यक सेवाओं को तत्काल बहाल करने हेतु उपजिलाधिकारी बड़कोट की अध्यक्षता में समिति गठित की है। समिति में सिंचाई खंड पुरोला, लोनिवि बड़कोट डिवीजन, विद्युत वितरण खंड बड़कोट तथा जिला विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंताओं के साथ ही जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी और परियोजना प्रबंधक निर्माण इकाई उत्तराखंड पेयजल निगम विकासनगर को शामिल किया गया है। जिलाधिकारी ने समिति को तत्काल क्षेत्र में तैनात रहते हुए क्षेत्र में हुई क्षति का विस्तृत सर्वेक्षण आख्या सायं तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध करवाने और इस घटना के कारण एवं प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा हेतु तात्कालिक कार्य अविलंब शुरू कराने और दीर्घकालीन उपायों के बारे में सुझाव देने के भी निर्देश दिए हैं।
ये हुआ है नुकसान
यमुना नदी के उफान से यमुनोत्री में पुजारी महासभा का कक्ष क्षतिग्रस्त
यमुनोत्री में स्ट्रीट लाइट और बिजली पोल भी ध्वस्त हुए, मंदिर का जनरेटर बहा
मंदिर परिसर में बोल्डर आने से काफी नुकसान, एक फोल्डिंग ब्रिज भी ध्वस्त
अतिवृष्टि से जानकीचट्टी में यमुना के उफान से तीन खच्चर और दुपहिया वाहनों के बहने की सूचना
तीन से चार कच्छी दुकानें बह गई, 8- 10 दुकानों में मलबा घुसा
जानकीचट्टी पार्किंग के समीप 40 मीटर सड़क ध्वस्त, कटाव से पार्किंग को खतरा
पंजीकरण केंद्र भी बहा, उसमें रखा सामान को भी नुकसान
और कितना नुकसान हुआ है, प्रशासन इसके आकलन में जुटा है
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.