U Times, लंबगांव
नगर पंचायत लंबगांव स्थित पार्किंग के समीप एक मजदूर युवक मृत अवस्था में मिला। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पीएम के लिए जिला अस्पताल नई टिहरी भेज दिया।
पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि शराब पीकर विवाद हुआ।
U Times
मृतक युवक की पहचान 27 वर्षीय गौरव पुत्र कृष्णा निवासी दिल्ली के रुप में हुई है। थानाध्यक्ष शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि नगर पंचायत लंबगांव के निर्माणाधीन भवन के ठेकेदार दीपक पंवार ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
पुलिस को दी जानकारी में ठेकेदार ने बताया कि नगर पंचायत लंबगांव के निर्माणाधीन भवन निर्माण में कार्य कर रहे उसके चार मजदूर 13 जुलाई से काम पर नहीं आए। पूछने पर मजदूरों ने निजी कार्य से उत्तरकाशी जाने की बात कही थी। जिसके बाद बीते रविवार रात को तीनों में से एक मजदूर ने उन्हें फोन पर बीते 12 जुलाई रात को अपने एक साथी की हत्या कर शव पार्किंग के समीप फेंके जाने की बात कही।
घटना की जानकारी के बाद मामले में ठेकेदार ने थाना पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद थाना पुलिस ने सोमवार सुबह 8 बजे युवक का शव मौके से बरामद किया। जहां पंचनामा की कार्रवाई के दौरान पुलिस को युवक के चेहरे पर हल्के चोट के निशान मिले।
थानाध्यक्ष चमोली ने बताया कि ठेकेदार दीपक पंवार की तहरीर पर तीनों आरोपी मजदूर रंजन, सम्राट तथा रखाल के खिलाफ धारा 103, 238 सेक्शन-3 की धारा 5 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, झाड़ियों में फेंका शव
फोन पर आरोपी मजदूर ने ठेकेदार को बताया कि शराब पीकर उनमें आपसी विवाद हो गया। जिसमें उन्होंने अपने साथी मजदूर की हत्या कर शव पार्किंग के समीप झाडियों में फेंक दिया था। और घटना के बाद वह पहले उत्तरकाशी और वहां से दिल्ली फरार हो गए।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.