U Times, उत्तरकाशी/ बड़कोट
सोमवार सुबह यमुनोत्री राजमार्ग पर ओरछा बैंड के समीप पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरने के कारण एक मैक्स वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालक गाड़ी के अंदर फंस गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक वाहन चालक विश्वनाथ जीप कमांडर, सूमो, मैक्स, टैम्पो ट्रैवल एवं चालक मालिक कल्याण समिति भटवाड़ी रोड उत्तरकाशी के वर्तमान अध्यक्ष थे।
U Times, No.1
हादसे में अन्य दो लोग सामान्य घायल हुए हैं। एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने गाड़ी से चालक का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
बताया गया कि सोमवार को मैक्स वाहन बड़कोट से उत्तरकाशी की ओर जा रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे यमुनोत्री हाईवे पर ओरछा बैंड के समीप चलती गाड़ी पर पहाड़ी से भारी भरकम पत्थर गिरे।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने गाड़ी के अंदर फंसे 54 वर्षीय वाहन चालक पुष्कर सिंह मलुड़ा पुत्र पंचराम सिंह निवासी ग्राम भड़कोट, धौंतरी, हॉल निवास जोशियाड़ा को मृत हालत में बाहर निकाला। जबकि सामान्य घायल 57 वर्षीय प्रताप सिंह पुत्र बालम निवासी डंडाल गांव बड़कोट को सीएचसी में उपचार के लिए भेजा गया। जबकि दूसरा घायल मौके से स्वयं ही घर चला गया।
आज और कल नहीं चलेगी टैक्सियां
टैक्सी स्टैंड भटवाड़ी चुनाव समिति के प्रबंधक मोहन सिंह राणा ने बताया कि समिति के अध्यक्ष के निधन पर सोमवार व मंगलवार को दो दिन टैक्सियों का संचालन बंद रहेगा। इस अवसर पर टैक्सी संचालकों ने अध्यक्ष पुष्कर सिंह मलुड़ा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त कर उनकी आत्म शांति की कामना की।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.