Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले मकान मालिकों पर कार्रवाई

U Times उत्तरकाशी

कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को नगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया गया। किरायेदारों का सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की भी गई।

U Times, No.1

एसपी अर्पण यदुवंशी के निर्देश पर गुरुवार को कोतवाली पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने अलग-अलग टीमें बनाकर नगर के मुख्य बाजार, जोशियाड़ा, ज्ञानसू क्षेत्र में भेजा। 

इस दौरान पुलिस टीमों ने क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाते हुए 150 बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कर जांच को भेजे। बिना सत्यापन के रह रहे 24 लोगों के खिलाफ पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की। 

किरायेदारों के सत्यापन न करवाने पर 12 मकान मालिकों पर 1. 20 लाख का जुर्माना लगाया गया। पुलिस टीम ने किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन करवाने को जागरूक किया। 

इंस्पेक्टर अमरजीत ने बताया कि सत्यापन अभियान लगातार जारी रहेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ