Ad

Ad
Powered by U Times

गंगोत्री में फिर बढ़ा भागीरथी का जलस्तर, स्नान घाट जलमग्न

U Times, उत्तरकाशी

भारी बारिश के कारण एक सप्ताह के भीतर गंगोत्री धाम में रविवार दोपहर को तीसरी बार भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण गंगा स्नान घाट और आरती स्थल जलमग्न हो गए। 

वहीं नदी का पानी भागीरथी शिला के समीप बह रहा है। हालांकि नुकसान की कोई सूचना नहीं है। 

U Times, No.1

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि पुलिस ने घाटों के किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। भोजवासा में छोटी नदियां उफान पर आने के कारण भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। 

भागीरथी नदी का जलस्तर जिला मुख्यालय तक बढ़ा है। गंगोत्री धाम में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार नदी का जलस्तर बढ़ने से घट जलमग्न हुए हैं। यदि नदी का जलस्तर बढ़ा तो किनारे स्थित दुकानों को खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Play ▶️ Video 

इधर, डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण गंगोत्री में नदी का जलस्तर बढ़ा है। संबंधित विभागों को पहले से ही अलर्ट मोड में रखा है। सिंचाई विभाग की ओर से नदी को मूल प्रवाह में लाने का काम जारी था, लेकिन फिर से जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा काम प्रभावित हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ