U Times, उत्तरकाशी
तहसील डुंडा के अंतर्गत नाकुरी शिव मंदिर के पास आज सोमवार एक 34 वर्षीय महिला व 20 वर्षीय युवती भागीरथी नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से बह गए। दोनों रिश्ते में ननद-भाभी बताए जा रहे हैं, जो सावन के सोमवार को जल लेने नदी की तरफ गए थे। नदी का जलस्तर मनेरी भाली विद्युत परियोजना के मनेरी व जोशियाड़ा बैराज से पानी छोड़ने पर बढ़ा।
घटना की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन, एनडीआरफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
U Times, No.1
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने इन टीमों को पूरी तत्परता और क्षमता के साथ खोज और बचाव चलाने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि डुंडा ब्लॉक के कुंसी गांव भाटूसेरा निवासी राजेश्वरी पत्नी जगमोहन और उसके साथ गई बालिका सोनम पुत्री सोबन सिंह दोपहर एक बजे नागेश्वर धाम के नीचे नदी में जल भरने गए थे, इसी दौरान दोनों नदी के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।
खोज और बचाव अभियान में सहूलियत के लिए जोशियाड़ा बैराज में भागीरथी नदी का पानी रोका गया है। मौके पर खोज और बचाव अभियान चल रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.