Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों का विशाल प्रदर्शन, बिना लाइसेंस वाली मांस की दुकानें होंगी बंद

U Times, No.1

U Times, उत्तरकाशी

धर्मनगरी उत्तरकाशी में अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानों और अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को व्यापार मंडल व हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने सड़कों पर उतर हिंदू आक्रोश रैली निकाली। इसके साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारी करीब एक से डेढ़ घंटे तक कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते रहे। इससे कलेक्ट्रेट परिसर में खासा शोर शराबा का माहौल भी रहा। वार्ता करने आए डीएम को घेरते हुए लोगों ने शीघ्र कार्रवाई की मांग रखी। 

डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनकारियों को भरोसा दिलाया कि नगर में बिना लाइसेंस वाली मांस की दुकानों और अतिक्रमण हटाने के लिए जो भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए, प्रशासन जरूर करेगा।  

फोटो: उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन 

डीएम डॉ बिष्ट ने कहा कि इसके लिए उन्होंने एसडीएम भटवाड़ी की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कहा कि जिला मुख्यालय के आसपास संचालित सभी मांस की दुकानों का निरीक्षण कर बिना लाइसेंस वाली सभी दुकानों को तत्काल बंद किया जाएगा। 

बता दें कि शुक्रवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्रीराम सेवा दल, राष्ट्रीय हिंदू संघ आदि विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने जितेंद्र चौहान के नेतृत्व में हनुमान चौक से आक्रोश रैली निकाली। 

प्रदर्शनकारियों में ये थे शामिल

प्रदर्शनकारियों में जितेंद्र चौहान, सूरज डबराल, अभिषेक नेगी, किरन पंवार, सरिता पडियार, भगवती प्रसाद डबराल, गीता गैरोला, सुरेंद्र पाल परमार, रमेश चौहान, मनमोहन थलवाल, शिवांश सेमवाल, नितिन पयाल, उषा भट्ट, कविता बिष्ट, मीरा उनियाल आदि दर्जनों लोग थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ