Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: कलेक्ट्रेट में नाजिर की मनमानी, गाड़ियों को अंदर आने से रोकने पर भड़का गुस्सा

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर में आम लोगों अथवा गैर सरकारी वाहनों की आवाजाही और पार्किंग प्रतिबंधित करने पर गुरूवार को लोग भड़क उठे। यहां गाड़ी खड़ी करने को लेकर कुछ लोगों ने नाजिर (कर्मचारी) पर दादागिरी और मनमानी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा।

U Times, No.1

दरअसल, कलेक्ट्रेट परिसर में कामकाज से आ रहे कुछ लोगों की गाड़ी रोकी गई। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने गेट खोलने से मना करते हुए साफ कह दिया कि नाजिर साहब ने अंदर गाड़ी खड़ी करने को मना किया है।

Watch video 

कलेक्ट्रेट परिसर में गांव बचाओ अभियान दल के आंदोलनकारी नेता अभिषेक जगूड़ी ने यहां गाड़ी अंदर लाने की मनाही पर गुस्सा करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट किसी की व्यक्तिगत बपौती नहीं है। जनता का ऑफिस है, जनता तो आएगी अपनी गाड़ियों, अपनी सुविधा से। उन्होंने कहा कि ये कोई व्यक्तिगत आवास नहीं है, पब्लिक प्लेस है। कलेक्ट्रेट है जिले का, यहां जनता को अधिकार है कि वो अपनी गाड़ी से आएं। 

उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा कौन सा शासनादेश है कि सरकारी गाड़ी के अलावा प्राइवेट गाड़ियां कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं आ सकती। प्रदेश के 13 जिलों में अगर यही नियम चल रहा, कोई शासनादेश है तो हमें बताएं, शासन में जाकर बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के ऑफिस में जनता हमेशा से आती रही है, ये नए कर्मचारी हमने देखे हैं जो बोल रहे हैं कि जनता की गाड़ी अंदर नहीं आएगी।

इस पर उन्होंने कड़ा ऐतराज जताया और नाजिर को हटाने की मांग रखी। हालांकि, कलेक्ट्रेट के नाजिर सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि डीएम के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में गैर सरकारी वाहनों के अंदर आने और पार्किंग पर प्रतिबंध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ