Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: मांस की दुकानें सील करने के बाद अब हटेगा अतिक्रमण, एक्शन मोड में जिला प्रशासन

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस वाली मांस की दुकानें सील करने के बाद जिला प्रशासन ने नगर में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने हिंदू संगठनों की ओर से दिए गए ज्ञापन के क्रम में मंगलवार को कहा है कि इसके लिए समिति का गठन किया गया है। समिति की जांच में सहयोग करें और अवैध अतिक्रमण करने वाले लोग समय रहते अपने अवैध अतिक्रमण खुद ही हटा लें।

U Times, No.1

उत्तरकाशी नगर में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में कुछ दिन पहले संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ उत्तरकाशी की ओर से डीएम को ज्ञापन दिया गया था।

डीएम डॉ बिष्ट ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में गठित जांच समिति द्वारा निरीक्षण व जांच की कार्यवाही की जा रही है। उक्त समिति की रिपोर्ट आने पर प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के संबंध में नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। 

गत 3 सितंबर को उप जिलाधिकारी भटवाड़ी की अध्यक्षता में समिति गठित करते हुए इस समिति को संयुक्त निरीक्षण कर जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

जिलाधिकारी ने कहा है कि समिति के द्वारा ज्ञापन में उल्लेखित स्थानों में मस्जिद परिसर भी सम्मिलित है, जिसकी जांच की जा रही है। समिति की जांच रिपोर्ट मिलने पर प्रशासन के द्वारा नियमानुसार अवैध अतिक्रमणों को हटाए जाने हेतु सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ