U Times, उत्तरकाशी
पंचायतीराज विभाग उत्तरकाशी की ओर से जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायतों के परिसीमन की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। परिसीमन के बाद जिले में क्षेत्र पंचायत के वार्डों में एक सीट बढ़ाई गई है। जबकि जिला पंचायत की तीन सीटें बढ़ी है।
इस तरह जिला पंचायत में सीटों की संख्या की जहां पहले 25 थी, अब बढ़कर 28 हो गई है। वहीं सभी छह ब्लॉकों में क्षेत्र पंचायत सीट की संख्या 205 की जगह 206 हो गई है।
U Times, No.1
पंचायती राज विभाग की ओर से गत 17 सितम्बर से जिले में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत वार्डो के परिसीमन शुरू किया था। वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर हुए परिसीमन के बाद शुक्रवार सायं को जिल पंचायत व क्षेत्र पंचायत की परिसीमन की अंतिम सूची जारी की गई। यहां जिला पंचायत के परिसीन में पुरोला, नौगांव, व डुंडा में 01-01 सीट में इजाफा हुआ है। जिसके बाद जिले में जिला पंचायत के सदस्यों की संख्या अब 28 हो गई है।
वहीं क्षेत्र पंचायत के परिसीमन की बात करें तो यहां मोरी में कासला को अलग क्षेत्र पंचायत वार्ड बनाया गया है। जिसके बाद मोरी में क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 32 हो गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी डा. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद वार्डों का नया परिसीमन किया गया है। जिसमें डुंडा ब्लॉक में जेमर, नौगांव में तुनाल्का तथा पुरोला में मठ को जिला पंचायत का नया वार्ड बनाया गया है।
वहीं क्षेत्र पंचायत के लिए मोरी ब्लॉक के कासला को पृथक कर नया क्षेत्र पंचायत वार्ड बनाया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.