Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट फरियाद लेकर पहुंचे स्कूली बच्चों पर डीएम मेहरबान, कफनौल पाठशाला में दो शिक्षक होंगे तैनात

U Times, उत्तरकाशी

नौगांव ब्लॉक स्थित कफनौल राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय से सोमवार को स्कूली बच्चे व अभिभावक जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। अभिभावकों व बच्चों ने डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट से मिलकर स्कूल में शिक्षकों की तैनाती की फरियाद की। 

डीएम ने मौके पर ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बुलाकर स्कूल में फिलहाल व्यवस्था के तौर पर दो और शिक्षकों को अटैच करने के निर्देश दिए। 

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए जिले के अन्य स्कूलों में भी शिक्षण व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। 

U Times, No.1

सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे बच्चों व अभिभावकों ने डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट को बताया कि कफनौल राजकीय आदर्श प्रावि मात्र दो अध्यापकों के भरोसे संचालित हो रहा है। जबकि विद्यालय में 124 छात्र संख्या है। शिक्षकों के अभाव में छात्रों का पठन-पाठन ठीक से नहीं हो पा रहा है। 

इससे पूर्व ग्रामीणों ने शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दी। 

पूर्व टिहरी लोकसभा सांसद प्रत्याशी बॉबी पंवार व प्रधान चंद्रशेखर पंवार ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों के अभाव में बच्चों का भविष्य अधर में लटका है। बीडीसी बैठक में भी यह प्रश्न उठाया गया था, लेकिन अधिकारियों ने अनसुना कर दिया। मजबूर होकर उन्हें गाड़ी बुक करके जिला मुख्यालय आना पड़ा। 

डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया। उन्होंने कहा कि फिलहाल व्यवस्था पर विभाग दो और शिक्षकों को विद्यालय में अटैच करे। 

विद्यालय में दो और शिक्षकों के अटैचमेंट के आदेश के बाद अब चार शिक्षक बच्चों का पठन पाठन आगे बढ़ाएंगे। डीएम ने कहा कि जिले के अन्य कई स्कूलों में भी उक्त स्थिति बनी है, जिसको सुधारने का प्रयास किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ