U Times, उत्तरकाशी
मोरी ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक शनिवार को अपने दोस्तों के साथ टौंस नदी की तरफ घूमने गई जखोल इंटर कॉलेज की 15 वर्षीय छात्रा पत्थर के ऊपर से फिसलकर नदी के तेज बहाव में बह गई। छात्रा मोरी इंटर कॉलेज में चल रही शरदकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने आई थी।
घटना की सूचना पर राजस्व टीम, पुलिस व एसडीआरएफ की सर्च अभियान टीम छात्रा की तलाश जुटी है।
U Times, No.1
जानकारी के अनुसार, जखोल इन्टर कालेज की कक्षा नौवीं की छात्रा निशा पुत्री सुबन लाल निवासी मोरी शनिवार सुबह मोरी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आ रही थी। उसके साथ उसी स्कूल की तीन अन्य छात्राएं भी मौजूद थी। चारों सहेलियां टौंस नदी की तरफ घूमने व पानी पीने के लिए निकले थे। इसी दौरान पत्थर के ऊपर से उसका पैर फिसलने से वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और बह गई।
इस दौरान उसके साथ मौजूद छात्राओं ने उसे बचाने की कोशिश की। छात्राओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे, लेकिन उस वक्त तक तेज बहाव में लापता हो चुकी थी। रेस्क्यू टीमें छात्रा की खोजबीन में नदी में सर्च अभियान में जुटी है। देर शाम तक भी छात्रा का पता नहीं चल सका है।
दो छात्रा बेहोश हुईं
वहीं, निशा के साथ की दो छात्राएं सोनम व आयोजना उसके टौंस नदी में बहने पर इतना घबरा गई कि वह बेहोश हो गए। जिनको 108 वाहन सेवा की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी में उपचार के लिए लाया गया। उपचार करने के बाद दोनों छात्राओं को डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी।
इन्टर कालेज जखोल के पीटीआई चन्द्र सिंह जगवान ने बताया कि जखोल इन्टर कॉलेज से 56 छात्र छात्राएं खेल कूद प्रतियोगिताएं में आये थे। निशा शुक्रवार को रात अपने रिश्तेदार के यहां रूकने गई थी, सुबह दोस्तों के साथ घूमने गई थी और उसके साथ दुखद हादसा हो गया।
खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि इस घटना को देखते हुए खेल प्रतियोगिताएं रोक दी गयी है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.