Ad

Ad
Powered by U Times

जनाक्रोश रैली: उत्तरकाशी में आठ नामजद सहित 200 के खिलाफ एफआईआर, महापंचायत का भी निर्णय

प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी

यहां बीते दिवस हिंदू जनाक्रोश महारैली के दौरान पुलिस पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों से मारपीट और दुकानों में तोड़फोड़ के साथ ही शांति भंग के आरोप में कोतवाली पुलिस ने आठ नामजद समेत 200 लोगों पर विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज की है। 

उपद्रवियों पर एसएचओ कोतवाली अमरजीत सिंह की ओर से एफआइआर दर्ज करवाई गई है।


U Times, No.1

दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि उत्तरकाशी में संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल को हटाने, अवैध अतिक्रमण आदि को लेकर हिंदू जनाक्रोश महारैली निकाली। 

तय अनुमति में विश्वनाथ चौक के रास्ते होते हुए रामलीला मैदान रैली की भीड़ को जाना था, लेकिन आगे जाने की जिद पर अड़े भटवाड़ी रोड स्थित अंबेडकर भवन के नजदीक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरियर पर बवाल किया। यहां भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया। 

यहां रैली का नेतृत्व कर रहे जितेंद्र चौहान, सोनू नेगी, सूरज डबराल, कुलवीर राणा, सुशील शर्मा, गौतम रावत, आलोक रावत, सचेंद्र परमार सहित 150-200 अन्य के द्वारा दोपहर 1 बजे से 3.30 बजे के मध्य ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस बल के साथ धक्का मुक्की कर जोर जबरदस्ती करने लगे और लाठी-डण्डों व पत्थरों से पुलिस व राजकीय कर्मियों पर आपराधिक हमला किया गया।

जिससे काफी संख्या में पुलिस बल के कर्मचारी अधिकारी घायल हुए हैं, जो जिला चिकित्सालय में उपचाराधीन है।

उत्तरकाशी में भारी सुरक्षा बल तैनात, शांति का माहौल 

यहां बीते गुरूवार को हिंदू जनाक्रोश महारैली के दौरान बवाल के बाद शुक्रवार को उत्तरकाशी में चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। भटवाड़ी रोड स्थित विवादित धार्मिक स्थल वाली जगह पर सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। बवाल को देखते हुए उत्तरकाशी में दो अतिरिक्त पीएसी प्लाटून भी तैनात है। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तरकाशी में शांति का माहौल है। 


सुबह से ही विवादित धार्मिक स्थल की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। दिनभर यहां पुलिस का पहरा रहा। 

इसके अलावा शहर के हनुमान चौक, बस अड्डा, भटवाड़ी रोड स्थित अंबेडकर भवन, कलेक्ट्रेट गेट, विश्वनाथ चौक आदि जगहों पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। 

एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से उत्तरकाशी में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। उत्तरकाशी में शांति व्यवस्था का माहौल है।

4 नवंबर को महापंचायत करेंगे 

उत्तरकाशी में संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल के लोगों ने अनौपचारिक रूप से विश्वनाथ मंदिर में एकत्रित होकर आगामी 4 नवंबर को महापंचायत का ऐलान किया है। दल के बड़े पदाधिकारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि जिस तरह रैली के दौरान हिंदू संगठन के लोगों के साथ बर्बरता हुई है और विवादित धार्मिक स्थल को लेकर प्रशासन का रुख रहा है, उस सम्बन्ध में महापंचायत में ठोस निर्णय लेकर हम भावी रणनीति तय करेंगे। 

रैली और प्रदर्शन पर रोक 

उत्तरकाशी में डीएम ने धारा 163 लागू की है, जिसके तहत रैली, प्रदर्शन, बैठक और पांच से ज्यादा समूह पर कहीं पर भी एकत्रित होने पर धारा के अंतर्गत प्रावधान में कार्रवाई हो सकती है। पुलिस वाले भी दिनभर इसके उल्लंघन पर होने वाली कार्रवाई के सम्बंध में लोगों को सचेत करते रहे।

उत्तरकाशी में नहीं पढ़ी गई शुक्रवार की नमाज 

उत्तरकाशी में शुक्रवार को मस्जिद में दूसरे समुदाय के लोगों ने नमाज नहीं पढ़ी। रैली के बाद कहीं न कहीं दूसरे समुदाय में दहशत है। 

दूसरे समुदाय के इश्तियाक अहमद ने बताया कि सिर्फ तीन लोग ही मस्जिद में नमाज पढ़े। दो दिन से उनका समुदाय का कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ