U Times, उत्तरकाशी
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति इस वर्ष सैनिक दीपावली मेले का आयोजन नहीं करेगी। मेला समिति ने इसके लिए नगर पालिका प्रशासन बाड़ाहाट को जिम्मेदार ठहराया है। आजाद मैदान में जगह न मिलने के कारण समिति ने मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है।
U Times, file Photo
बता दें कि हर वर्ष शहर के रामलीला मैदान में पूर्व सैनिक मेला लगता आया है। सात दिन तक चलने वाले इस मेले में ढोल वादन प्रतियोगिता, बैंड डिस्प्ले, छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, रन फॉर आर्मी व लक्की ड्रॉ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। लक्की ड्रा मेले का मुख्य आकर्षण होता है, जिसमें सबसे बड़ा ईनाम कार रखी जाती है।
लक्की ड्रा में भाग्य आजमाने लोग बड़ी संख्या में कूपन खरीदते हैं, लेकिन इस बार लोगों को इसमें भाग्य आजमाने का मौका नहीं मिलेगा।
विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर विरेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि समिति की ओर से इस वर्ष 20 से 26 अक्तूबर तक आजाद मैदान उत्तरकाशी में गत वर्षों की भांति सैनिक दीपावली मेले का आयोजन किया जाना था।
एसडीएम भटवाड़ी व पालिका प्रशासक बृजेश कुमार तिवारी का कहना है कि सैनिक दीपावली मेला आयोजन को लेकर विश्वनाथ पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों को गुरूवार को वार्ता के लिए बुलाया गया था, लेकिन देर सायं तक भी कोई वार्ता के लिए नहीं पहुंचा।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.