U Times, उत्तरकाशी
सोशल मीडिया में उत्तरकाशी में एक धार्मिक स्थल को अवैध ठहराने का भ्रम फैलाने और 24 अक्तूबर को प्रस्तावित रैली को रुकवाने की मांग को लेकर अल्पसंख्यकों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने की मांग रखी है।
U Times, No.1
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अल्पसंख्यक समुदाय के इश्तियाक अहमद, इरसाद कुरैशी, अकरम बेग, वसीम अहमद, नासीर शेख, नसीर खान आदि ने बताया कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया में एक धार्मिक स्थल उत्तरकाशी के अवैध होने का भ्रम फैलाया जा रहा है। जबकि सभी दस्तावेजों से साबित होता है कि धार्मिक स्थल अवैध नहीं है।
आरोप लगाया कि बीते 29 सितंबर को नमाज पढ़कर बाहर आए एक अल्पसंख्यक व्यक्ति पर किसी अज्ञात ने रात करीब दस बजे हमला किया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। घटना संबंधी सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया। जिससे सभी अल्पसंख्यकों में भय का वातावरण है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने डीएम को ज्ञापन दिया
शु्क्रवार को विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री कीर्ति सिंह महर के नेतृत्व में डीएम डा. मेहरबान सिंह बिष्ट को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी एक ज्ञापन दिया, जिसमें कार्यकर्ताओं ने उत्तरकाशी में उक्त धार्मिक स्थल को लेकर कहा कि यहां हर शुक्रवार के दिन बहुत अधिक मात्रा में भीड़ इक्कट्ठी होती है। जिससे शहर में अव्यवस्था का महौल बना रहता है। इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आये लोगों के द्वारा बड़ी मात्रा में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। कहा कि उत्तकाशी में बड़ी मात्रा में लैंड जिहाद कर डेमोग्राफी बदलने की साजिश हो रही है। इस पर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है।
डीएम बोले
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट का कहना है कि दोनों पक्षों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। माहौल बिगाड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। संबंधित इलाके के एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.