U Times, नई टिहरी/लंबगांव
प्रतापनगर के दीनगांव में दुकान के भीतर संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर एक व्यक्ति पर हत्या का अंदेशा जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि दीनगांव के 36 वर्षीय संजय सिंह कैंतुरा पुत्र बालम की गांव में सस्ता गल्ला की दुकान है। रविवार शाम 5 बजे के करीब दुकान के अंदर उनका शव बरामद किया गया है। परिजनों और ग्रामीणों का कहना है कि मौत को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव के पास में एक नुआन की शीशी रख दी गई थी।
फाइल फोटो: लंबगांव
सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह रावत, ग्राम प्रधान नरेंद्र कैंतुरा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम मयूर दीक्षित, एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच की मांग की। इन लोगों ने एसएसपी को बताया कि इस बावत थाना लंबगांव में नामजद तहरीर भी दी गई है।
मृतक की पत्नी ने भी एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। अवगत कराया कि आरोपी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त है। डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण बिष्ट को आरोपी के खिलाफ आबकारी, आईपीसी की धारा सहित अन्य एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
जबकि जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद मृतक का कोटी कालोनी में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर अजयपाल कैंतुरा, अजय कैंतुरा, चतर सिंह, महावीर लाल, उपेंद्र राणा, संतोष सिंह, बिशन सिंह आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.