U Times, उत्तरकाशी
हिंदू जनाक्रोश महारैली के बाद कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने यहां लागू निषेधाज्ञा 163 के उल्लंघन में शनिवार को हिरासत में लिए गए तीन व्यक्तियों को सात दिन के लिए जेल भेज दिया है। इनमें जितेंद्र चौहान, सोनू नेगी और सूरज डबराल शामिल हैं।
पुलिस ने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि कोई भी लागू निषेधाज्ञा का उल्लंघन करता है तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
U Times, No.1
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने शनिवार शाम को जानकारी देते हुए बताया कि निषेधाज्ञा के उल्लंघन में जितेन्द्र चौहान, सूरज डबराल एवं सोनू नेगी को धारा 170/126/135/135(3) के तहत पुलिस हिरासत में लिया था। जिनको न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गगया। तीनों को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल तीनों एक सप्ताह जेल में रहेंगे। इन तीनों पर रैली के दौरान कोतवाली में शांति भंग सहित अन्य मामलों में करीब 14 धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
शनिवार को ये लोग यहां एक धर्मशाला में रैली के दौरान पुलिस लाठीचार्ज को लेकर पत्रकार वार्ता करने वाले थे, लेकिन निषेधाज्ञा के उल्लंघन में पुलिस ने मौके से उन्हें हिरासत में ले लिया। इनके खिलाफ रैली के दौरान शांति भंग, धार्मिक भावनाएं भड़काने सहित अन्य मामले में उकसावे के लिए पुलिस की ओर से बीते शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू जनाक्रोश रैली के मुख्य आयोजकों में ये लोग शामिल थे। उकसावे के लिए मुकदमा दर्ज है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.