U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के बाड़ाहाट क्षेत्र में निर्मित मस्जिद सरकारी जमीन पर निर्मित नहीं है। जिला प्रशासन ने सोमवार को वस्तुस्थिति साफ कर दी है। एसडीएम भटवाड़ी ने स्पष्ट किया है कि मस्जिद सरकारी भूमि पर नहीं बनी है।
मस्जिद वाली जगह मौजा बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी की खतौनी में सन् 20 मई, 1969 में छह खातेदारों के नाम नाप की भूमि पर रजिस्टर्ड है। इसके साथ ही मस्जिद का प्रकाशन 20 मई 1987 में उत्तर प्रदेश मुस्लिम वक्फ अधिनियम 1984 की अनुसूची में जनपद उत्तरकाशी में अवधारित सुन्नी वक्फ में भी दर्ज है।
U Times, No.1 : सांकेतिक फोटो
इस संबंध में जिला प्रशासन ने सोमवार को प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी। इसके साथ ही पिछले लंबे समय से मस्जिद के अवैध होने की भ्रामक चर्चाओं पर भी विराम लगा है।
जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने उत्तरकाशी के बाड़ाहाट क्षेत्र में निर्मित मस्जिद के संबंध में वस्तुस्थिति स्पष्ट किए जाने को लेकर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी को निर्देश दिए थे। उप जिलाधिकारी भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने स्पष्ट किया है कि कुछ समय से यहां निर्मित मस्जिद सरकारी भूमि पर अवैध रूप से निर्मित होने संबंधी दुष्प्रचार के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है।
मौजा बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी के खसरा संख्या 2221, 2222 एवं 2223 कुल रक्बा 0.099 हेक्टेयर भूमि सिरदारू पुत्र नन्दनु सा. ज्ञानसू के नाम वर्ग 1 क भूमि जो भूमिधरों के अधिकार में है, के नाम दर्ज है।
उक्त वर्णित खसरा नम्बरान में से खसरा संख्या 2221, 2222, 2223 कुल रक्वा 04 नाली, 15 मुठ्ठी भूमि श्री रमजान अली पुत्र वजीर अली व श्री अब्दुल हमीद बेग पुत्र श्री फतेह बेग व श्री अली अहमद पुत्र श्री रसीद अहमद व श्री यासीन बेग पुत्र श्री आशीग बेग व श्री ईलाहीवक्श पुत्र श्री जहांगीरवक्श व श्री मुहम्मद रफीक पुत्र श्री जहांगीर बक्स साकिनान उत्तरकाशी पट्टी बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी, जिला उत्तरकाशी को सन् 20 मई, 1969 में विक्रय की गयी।
उक्त भूमि का दाखिला न्यायालय तहसीलदार, भटवाड़ी, उत्तरकाशी के दा0खा0 वाद संख्या 406/2004-2004 धारा 34 भू0रा0 अधिनियम वादी असीम बेग पुत्र आशिक वेग आदि बनाम सिरदार सिंह पुत्र नन्दनसिंह निवासीगण बाड़ाहाट में दिनांक 31.08.2005 को पारित आदेश के क्रम में माल अभिलेख दर्ज किये गये हैं, जिसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि प्रश्नगत भूमि पर वर्तमान में मस्जिद बनी हुयी है। तद्समय से मौजा बाड़ाहाट
इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ विभाग, लखनऊ द्वारा प्रकाशित सरकारी गजट 3 जुलाई, 1984 की अनुसूची 20 मई, 1987 में उल्लखित है कि जनपद उत्तरकाशी अवधारित सुन्नी वक्फ मस्जिद खसरा नम्बर 2223 रक्बा 02 नाली, 08 मुठ्ठी ग्राम बाड़ाहाट, तहसील भटवाड़ी वक्फ प्रयोग द्वारा प्रकार और उद्देश्य धार्मिक अंकित है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.