U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिले में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि थाना धरासू क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस वीडियो एक में व्यक्ति द्वारा एक लड़की (विवाहिता) को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट व अभद्रता की जा रही है। धरासू पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि उक्त वीडियो में मारपीट व अभद्रता करने वाला महिला का पति है।
U Times, No.1
विवाहिता के पिता द्वारा बीते सोमवार को थाना धरासू पर एक लिखित तहरीर दी गयी थी। एसपी ने आरोपी के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं। प्रकरण में पुलिस की ओर से जरूरी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने पीड़िता को उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एसपी अमित श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तरकाशी पुलिस इस प्रकार के प्रकरण को लेकर गम्भीर है। आम जनमानस से अपील है कि प्रश्नगत वीडियो महिला की अस्मिता से जुड़ा हुआ है, वीडियो का सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचार-प्रसार न करें।
एसपी का कहना है कि वीडियो का प्रचार प्रसार करने वाले के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.