Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में अतिक्रमण पर चली जेसीबी, सामान भी जब्त

U Times, उत्तरकाशी

जिला मुख्यालय उत्तरकाशी नगर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को सड़क किनारों पर जेसीबी मशीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। 

प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने सुरक्षा बल की मौजूदगी में तांबाखाणी सुरंग सहित बाजार क्षेत्र के विभिन्न जगहों से अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई से सड़क पर बने खोखे व सामग्री आदि फैलाए अतिक्रमणकारियों में पूरे दिन हड़कंप रहा।

U Times, No.1

एसडीएम भटवाड़ी मुकेश रमोला के निर्देश पर नायब तहसीलदार जयेन्द्र सिंह चौहान, राजस्व उप निरीक्षक अरविंद पंवार व नगर पलिका की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर सामान जब्त किया। अभियान नगर क्षेत्र के ताम्बाखाणी सुरंग से शुरू हुआ। जहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने अवैध खोखे, रेहड़ी ठेली को हटाया गया। 

इसके बाद पालिका की टीम बस अड्डा से माल रोड होते हुए हनुमान चौक व रामलीला मैदान होते हुए विश्वनाथ चौक व भैरव चौक पहुंची। जहां से पालिका की टीम ने सड़क के किनारे बने नालियों के ऊपर व उससे बाहर स्थित अवैध खोखों, रेहड़ी ठेलियों, कच्चे एवं पक्के निर्माण को ध्वस्त किया। 

इस दौरान टीम ने सड़क पर छह फीट आगे तक सजे दुकानदारों का सामान भी जब्त किया। एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने बताया कि नगर क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस को लेकर दो दिन पूर्व सभी व्यपारियों को चेतावनी दी गई थी। अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ