U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में एक दिसंबर को होने वाली महापंचायत को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। देवभूमि विचार मंच के बैनर तले यह महापंचायत हो रही है, जिसके लिए गांव गांव में मंच के लोग प्रचार प्रसार में जुटे हैं।
इसको देखते हुए शुक्रवार शाम को जिला प्रशासन ने 30 नवंबर की सुबह सात बजे से अग्रिम आदेश तक भटवाड़ी रोड स्थित विवादित धार्मिक स्थल के 50 मीटर के दायरे में BNS की धारा 163 लागू करने का आदेश जारी किया है। साथ ही महापंचायत की सशर्त अनुमति दी है।
U Times, file Photo
विहिप के अजय बडोला ने आज बताया कि शनिवार को बजरंग दल की ओर से कार्यक्रम की सफलता के लिए बाइक रैली भी निकाली जाएगी। हैदराबाद के विधायक
टी राजा सिंह भी इस महापंचायत में शामिल हो सकते हैं। इधर SDM भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला का कहना है कि विभिन्न संगठनों की ओर से आगामी एक दिसम्बर को रामलीला मैदान में होने वाली महापंचायत के आयोजन को लेकर पुलिस की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है।
जिसके आधार पर महापंचायत के आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दी जा रही है। 30 नवंबर से धार्मिक स्थल के 50 मीटर दायरे में 163 लागू रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.