U Times, उत्तरकाशी
धार्मिक स्थल विवाद को लेकर उत्तरकाशी के रामलीला मैदान में रविवार एक दिसंबर को महापंचायत बुलाई गई है। महांपचायत में शामिल होने हैदराबाद के गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक टी राजा सिंह भी पहुंच रहे हैं।
U Times, No.1
निर्धारित कार्यक्रमानुसार, विधायक रविवार को दोपहर लगभग एक बजे महापंचायत में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचेंगे। हालांकि दून से वह सड़क मार्ग से आएंगे या हेली सेवा से, यह स्पष्ट नहीं है।
महापंचायत में हिस्सा लेने के बाद ठीक शाम चार बजे उनके दून प्रस्थान का कार्यक्रम है। उनके महापंचायत में शामिल होने को लेकर देवभूमि विचार मंच के लोगों में उत्साह का माहौल है। रविवार को देवभूमि विचार मंच के बैनर तले यह महापंचायत बुलाई गई है।
टी राजा सिंह कौन हैं?
हैदराबाद की गोशमहल सीट से टी राजा सिंह विधायक हैं। अगस्त 2022 में टी राजा सिंह को पैग़ंबर मोहम्मद पर विवादित बयान देने के बाद बीजेपी ने पार्टी से निलंबित कर दिया था।
उन्हें इस मामले में क़रीब दो महीने जेल जाना पड़ा। उनके चाहने वाले उन्हें हृदय हिंदू सम्राट कहकर संबोधित करते हैं।
ये भी होंगे महापंचायत में शामिल
हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह के अलावा महापंचायत में स्वामी दर्शन भारती, राकेश उत्तराखंडी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, हिंदू जागृत्ति संगठन के केशवगिरि महाराज आदि भी महापंचायत में शरीक होने पहुंच रहे हैं। देव भूमि विचार मंच के सदस्य सूरज डबराल ने बताया कि महापंचायत की तैयारी पूरी कर ली गई है।
विवादित धार्मिक स्थल पर आज से 163 लागू
प्रशासन ने भी महापंचायत को देखते हुए भटवाड़ी रोड स्थित विवादित धार्मिक स्थल के 50 मीटर दायरे में अग्रिम आदेश तक निषेधाज्ञा 163 लागू कर दी है, जो कि शनिवार सुबह सात बजे से प्रभावी रूप से लागू है। एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला के अनुसार, महापंचायत की सशर्त अनुमति दी गई है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.