Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी जिले की निकाय सीटों पर इन उम्मीदवारों के नामांकन, प्रचार में जुटे

प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी जिले की निकाय सीटों पर नामांकन प्रक्रिया के बीच जहां प्रमुख राजनीतिक पार्टी के अधिकांश प्रत्याशियों ने नामांकन नहीं कराया, वहीं निर्दलीय लगातार नामांकन करवा कर मैदान में उतर गए हैं। हालांकि, अभी नाम वापसी तक कुछ उम्मीदवार मैदान छोड़कर किनारे हो सकते हैं। 


U Times, No.1

रविवार को मुख्यालय की बाड़ाहाट निकाय सीट पर निर्दलीय के रूप में बीजेपी के बागी भूपेंद्र सिंह चौहान ने अपना नामांकन भरा और समर्थकों संग रोड शो निकालकर चुनावी मैदान में विरोधियों को कड़ी टक्कर देने का इरादा जाहिर कर चुके हैं। 

इस सीट पर अभी तक अध्यक्ष पद पर उनका पहला नामांकन हुआ है। भाजपा और कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों ने अभी तक नामांकन नहीं कराया। 


फोटो: भूपेंद्र चौहान नामांकन के बाद समर्थकों के साथ। 
बड़कोट नगरपालिका में तो निर्दलीयों की भरमार आन पड़ी है। यहां अभी तक अध्यक्ष पद पर चार निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। इनमें बीजेपी के बागी राजाराम जगूड़ी, पूरण रावत, पत्रकार व समाजसेवी सुनील थपलियाल तथा अजय रावत ने अभी तक अपना नामांकन दाखिल किया है और चुनाव प्रचार में लग गए हैं। 

पुरोला निकाय सीट पर अध्यक्ष पद पर अभी तक सिर्फ निर्दलीय हरिमोहन जुवांठा नामांकन भरे हैं। 

चिन्यालीसौड़ नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर रविवार को कांग्रेस के दर्शनलाल ने नामांकन पत्र भरा है। यहां आज बीजेपी प्रत्याशी जीतलाल को जिताने के लिए संगठन कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। हालांकि, जीतलाल ने अभी नामांकन नहीं कराया। 

इसी तरह नौगांव नगर पंचायत सीट पर भी अभी तक अध्यक्ष पद पर एक भी नामांकन नहीं हुआ। माना जा रहा है कि जिले की निकायों में बीजेपी और कांग्रेस के अधिकांश उम्मीदवार सोमवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने नामांकन करा दिया, वो अपने अपने ढंग से चुनाव प्रचार में भी जुट गए हैं। 

फिलहाल, नामांकन दाखिल करने के बाद मैदान में कौन डटे रहता है और कौन मैदान छोड़कर जाएगा, नाम वापसी तक इसका इंतजार सभी को है। इसके बाद निकाय चुनाव का प्रचार भी स्वाभाविक रूप से तेज हो जाएगा। 
............

आज जिले की निकायों में अध्यक्ष पद पर तीन नामांकन 


उत्तरकाशी जिले में तीसरे दिन नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए तीन नामांकन हुए, जबकि वार्ड मेंबरों के 36 नामांकन भरे गए। 

रविवार को मुख्यालय की बाडाहाट सीट पर निर्दलीय भूपेंद्र सिंह चौहान ने नामांकन करवाया। जबकि चिन्यालीसौड़ नगरपालिका में कांग्रेस के दर्शन लाल बड़कोट में निर्दलीय उम्मीदवार अजय रावत ने नामांकन भरा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ