-उत्तरकाशी में भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट के पक्ष में सीएम धामी की जनसभा
- बोले सीएम, बाड़ाहाट के विकास को ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी
-मुख्यमंत्री ने कहा, ''मेरी गारंटी किशोर के जनता से किए हर वायदों को करूंगा पूरा"
U Times, उत्तरकाशी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगर पालिका बाडाहाट से जुड़े हर वायदे पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के नहीं, बल्कि सब मेरे वायदे हैं। आप किशोर को अपना आशीर्वाद दो, मैं गारंटी देता हूं कि हर समस्या का समाधान करूंगा। मुख्यमंत्री धामी ने साफ संदेश दिया कि हम विकल्परहित संकल्प के साथ आगे बढ़ते हैं। ऐसे में विकास का रोडा अटकाने वालों को जनता करारा जवाब देगी।
U Times, No.1
नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा के अध्यक्ष पद प्रत्याशी किशोर भट्ट के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को जोशियाड़ा (उत्तरकाशी) में विशाल रोड शो और जनसभा को सम्बोधित किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने शहर के विकास को लेकर पार्टी प्रत्याशी किशोर भट्ट के द्वारा जनता से किए गए हर वायदे और संकल्पपत्र में जो भी मुद्दे शामिल हैं, उन सभी मुद्दों को पूरा करने की गारंटी दी। उन्होंने कहा कि अब किशोर को जनता के कामों के लिए देहरादून नहीं रहना पड़ेगा, बल्कि उत्तरकाशी से फोन करेंगे और मैं सारे कामों को करूंगा।
मुख्यमंत्री धामी ने जनता से बाडाहाट सीट पर कमल खिलाने की अपील करते हुए शहर में फ्री होल्ड, नजूल की भूमि, सीवर, पार्किंग, जल निकासी, झूलती तारों जैसी बड़ी समस्याओं के निदान का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि विकास में रोड़ा अटकाने वालों को हम विकल्परहित संकल्प से जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री ने इशारों में कहा कि ऐसी गलती मत करना कि कोई दूसरी पार्टी का प्रत्याशी जीत गया और विकास की रफ्तार थम गई। उन्होंने बद्रीनाथ विधानसभा का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां दूसरी पार्टी का विधायक जीता है, अब जनता उनके पास काम कराने को जाती तो वह कहते हैं कि मेरी तो सरकार ही नहीं है। मुख्यमंत्री ने बाडाहाट के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार को जिताने की अपील की है।
काशी की डेमोग्राफी बदलने वालों को जनता जवाब देगी
नगर पालिका बाडाहाट में भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि काशी विश्वनाथ की नगरी की डेमोग्राफी बिगाड़ने वालों को जनता इस बार जवाब देगी। कहा कि वरुणावत भूस्खलन से शहर के अलावा ज्ञानसू, जोशियाड़ा और तिलोथ के व्यापारियों की दुकानें टूटी। लेकिन यहां निर्दलीय प्रत्याशी ने वर्ग विशेष के लोगों को बसाया।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.