U Times, उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद बाडाहाट (उत्तरकाशी) में भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ ज्ञानसू क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया।
किशोर ने स्थानीय लोगों से वादा किया कि अध्यक्ष बनते ही ज्ञानसू क्षेत्र के संपूर्ण आबादी क्षेत्र को सीवर लाइन से जोड़ने काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का उच्चीकरण भी करूंगा।
U Times, No.1
नगर पालिका परिषद बाडाहाट में भाजपा ने चुनाव प्रचार तेज किया है। मुख्य बाजार, गंगोरी और जोशियाड़ा के बाद भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट ने शुक्रवार को ज्ञानसू के कडोला बैंड से ज्ञानसू भाजपा कार्यालय, मुख्य बाजार और ज्ञानसू बैंड और गंगोरी, पॉवर हाउस, गंगोरी बाजार आदि इलाकों में व्यापारियों, आम नागरिकों एवं मतदाताओं से मुलाकात की और कहा कि इलाके का विकास करूंगा, इसकी गारंटी देता हूं।
उन्होंने ज्ञानसू में बारात घर, नाली, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरे तथा ज्ञानसू जुयाल नाला, पाडुली और मैंडा गाड़ नाले में सुरक्षा कार्य कराने का भरोसा दिया। कहा कि ज्ञानसू क्षेत्र के लिए आधुनिक सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया जाएगा।
इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, पूर्व राज्यमंत्री सूरतराम नौटियाल, शांति रावत, बुद्धि सिंह पंवार, विजय संतरी, विजय बहादुर रावत, आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.