U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। शुक्रवार और आज शनिवार को मिलाकर कुल चार बार भूकंप से उत्तरकाशी की धरती डोल चुकी है।
यहां आज शनिवार सुबह 5 बजकर 47 मिनट पर हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। यह हलचल जमीन से पांच किमी अंदर हुई। जिसका केंद्र डुंडा ब्लॉक के खुरकोट और भराणगांव के मध्य रहा।
U Times, No.1
भूकंप के झटके जिला मुख्यालय समेत मनेरी, भटवाड़ी और डुंडा के कई इलाकों में महसूस किए गए। बीते शुक्रवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर भूकम्प के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.7 थी। भूकंप का केंद्र चूंकि जिला मुख्यालय के नजदीक तिलोथ में रहा, इसलिए तीव्रता कम होने के बावजूद झटका जोरदार था।
इसी तरह शुक्रवार सुबह 8 बजकर 19 मिनट पर भी 3.5 तीव्रता का भूकंप आया। जिसका केंद्र दयारा बार्सू के जंगल में रहा। इसके बाद 10 बजकर 59 मिनट पर भी हल्के झटके महसूस किए गए, हालांकि, इसकी तीव्रता का पता नहीं चल सका।
शनिवार सुबह फिर भूकंप के झटकों से स्थानीय जनमानस भयभीत है। भूकंप आते ही वर्ष 1991 का विनाशकारी भूकंप जनमानस के जहन में ताजा हो जाता है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.