Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी का प्रसिद्ध माघ मेला कल 14 जनवरी से लगेगा, तैयारियां पूरी

U Times, उत्तरकाशी

जिले का पौराणिक, धार्मिक व सांस्कृतिक विकास मेला (बाड़ाहाट का थौलू) की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला प्रशासन और पुलिस ने व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया है। 

मंगलवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विधिवत मेले का शुभारंभ होगा। मेले का शुभारंभ परंपरा के अनुसार कंडार देवता की डोली और हरि महाराज का ढोल करेगा। 


U Times, No.1

नगर क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने पर इस वर्ष जिला पंचायत प्रशासक और राजनीतिक दल से जुड़े लोग मेले का उद्घाटन नहीं कर सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी को मेले का प्रशासक बनाया गया है। डीएम डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए मेले में आचार संहिता के नियमों का सख्ती से पालन करने को कहा है। कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी से 21 जनवरी तक होने वाले आठ दिवसीय माघ मेले का मंगलवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 12 बजे शुभारंभ होगा। इससे पूर्व सुबह सात बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में देव डोलियों का मिलन कार्यक्रम के बाद नगर क्षेत्र में देव डोलियों की भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। मेला प्रांगण में मुख्य मंच सहित, मेले में लगी दुकानें सज गई हैं। मेलाथियों के लिए झूला, चरखी आदि लगे हैं। 

मेले में पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के साथ ही मेला परिसर के अंदर 30 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। मेला कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे के साथ ही ड्रोन से भी मॉनिटिरिंग की जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ