Ad

Ad
Powered by U Times

बाड़ाहाट नगरपालिका: वार्ड 05 से सभासद प्रत्याशी गजेंद्र बिष्ट की तरफ दिख रहा मतदाताओं का रुझान

U Times, उत्तरकाशी

नगरपालिका परिषद बाड़ाहाट के वार्ड 05 से सभासद उम्मीदवार गजेंद्र बिष्ट ने आज प्रचार के आखिरी दिन घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया। गजेंद्र बिष्ट इस वार्ड से नए चेहरे हैं। जिस कारण लोगों का रुझान उनकी तरफ दिखाई दे रहा है।

बिष्ट ने बताया कि जिस प्रकार लोगों का समर्थन उन्हें मिल रहा है, उससे उनकी जीत निश्चित है। उन्होंने कहा जिस वार्ड से वे चुनाव में हैं, उसी वार्ड में वे निवासरत है, जिससे वह वार्ड की हर समस्या को भलीभांति जानते हैं।

 सभासद प्रत्याशी गजेंद्र बिष्ट ने कहा कि वे सभासद बने तो वे नगर में गंगा किनारे होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के लिए लिया जाने वाला नगर पालिका शुल्क को समाप्त कराने का प्रयास करेंगे। ताकि लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े। 



इसके अलावा वार्ड की छोटी बड़ी समस्याओं को हल करना प्राथमिकता रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ