प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी मुख्यालय की बाड़ाहाट निकाय सीट पर इस बार भाजपा दिग्गजों की अग्निपरीक्षा है। बीजेपी से किशोर भट्ट को टिकट मिलने के बाद चुनाव रोचक हो गया है। साम, दाम, दंड भेद इस चुनाव में अपनाए जाएंगे, इस बात के संकेत भाजपा के प्रत्याशी चयन से स्पष्ट है।
इन सबके बीच विधायक, पूर्व विधायक समेत तमाम भाजपा दिग्गज किशोर के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस बार इस निकाय सीट पर भाजपा की जीत या हार विधायक, पूर्व विधायक व अन्य पार्टी दिग्गजों के जमीनी पकड़ को परखने का भी एक मौका होगा। इन दिग्गजों की राजनीतिक जमीन कितनी उपजाऊ है या समय के साथ बंजर हो रही है, इसका अनुमान इस चुनाव से लगने ही वाला है।
U Times, No.1
दरअसल, बीजेपी से गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, सूरत राम नौटियाल जैसे दिग्गजों ने पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए प्रचार के शुरुआती दौर में ही ताकत झोंक डाली है। नामांकन से लेकर और अभी तक ये दिग्गज भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। किशोर की अपेक्षा मैदान में ऐसे और भी चेहरे हैं, जो बाजी पलटने का खासा माद्दा रखते हैं।
देखा जाए तो, यहां इस वक्त बीजेपी के किशोर भट्ट के साथ ही भाजपा के बागी भूपेंद्र सिंह चौहान निर्दलीय मैदान में उतरे हैं। कांग्रेस से दिनेश गौड़ चुनावी रण में हैं।
हालांकि, बसपा प्रत्याशी रमेश लाल का नामांकन रद्द होने पर वे दौड़ से बाहर हो गए हैं। ऐसे में इस निकाय सीट पर मुकाबला त्रिकोणात्मक बना है। बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय के बीच 19-20 की टक्कर ने चुनावी समीकरण को खासा पेचीदा बना दिया है। यही पेचीदगी भाजपा के दिग्गजों की अग्निपरीक्षा भी बनकर रह गया है।
पहली बार इस निकाय सीट के इतिहास में भाजपा से तमाम दिग्गज अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में एक साथ नजर आने के बाद पार्टी के समक्ष रण को फतह करने की चुनौती भी सामने खड़ी है। एक तरफ भाजपा-कांग्रेस और एक तरफ निर्दलीय की टक्कर ने फिलहाल इस चुनौती को और भी मुश्किल बनाया है।
हालांकि, जैसे जैसे चुनाव प्रचार के लिए समय कम होता जाएगा, तस्वीर भी काफी हद तक साफ होती नजर आने लगेगी।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.