Ad

Ad
Powered by U Times

बाड़ाहाट नगरपालिका के वार्ड 05 से सभासद उम्मीदवार गजेंद्र बिष्ट को मिल रहा समर्थन, जुड़ रहे समर्थक

U Times, उत्तरकाशी

बाड़ाहाट नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच से इस बार निर्दलीय प्रत्याशी गजेंद्र सिंह बिष्ट को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। 

गजेंद्र बिष्ट घर घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क साध रहे हैं। उनके साथ समर्थक भी घर घर वोट मांगने पहुंच रहे हैं। 

U Times, No.1

गजेंद्र बिष्ट इस वार्ड से चुनाव में नए चेहरे होने के कारण लोग उनसे नई सोच के साथ स्थानीय समस्याओं के समाधान की आस से जुड़ रहे हैं। टॉर्च चुनाव निशान के साथ चुनाव प्रचार में जुटे गजेंद्र बिष्ट ने कहा कि इस वार्ड में बहुत सारी समस्याएं हैं। 

नाली निर्माण से लेकर बिजली पानी, स्ट्रीट लाइट, रास्ते निर्माण, घाट सौंदर्यीकरण आदि समस्याएं लोग उनसे बता रहे हैं। 

बिष्ट ने बताया कि सभासद बनते ही निश्चित तौर पर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे और जो काम वार्ड में अधूरे हैं उन्हें जरूर पूरा किया जाएगा।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ