U Times, उत्तरकाशी
नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता के आशीर्वाद से जीत का परचम लहराएंगे। इस दौरान भट्ट ने कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के साथ वार्ड और बूथवार मिले मतों का आंकलन किया।
उधर, निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान ने अपनी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वह अध्यक्ष पद पर काबिज हो रहे हैं।
फोटो: उत्तरकाशी में मतदान के बाद जीत को लेकर कार्यकर्ताओं संग चर्चा करते भाजपा प्रत्याशी किशोर भट्ट।
जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट में एक माह के धुंआधार प्रचार और गत दिवस हुए मतदान के बाद शुक्रवार को अध्यक्ष समेत पार्षद प्रत्याशी जीत की गणित में उलझे रहे। भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी किशोर भट्ट सुबह से ही कार्यकर्ताओं के साथ जीत को लेकर गुना भाग करते दिखे।
इस दौरान भट्ट ने कहा कि बाड़ाहाट सीट पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, सूरतराम नौटियाल, शांति रावत, सुधा गुप्ता, रमेश सेमवाल समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं और देवतुल्य कार्यकर्ताओं की मेहनत के बदौलत भाजपा परचम लहराएगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत, जनता का आशीर्वाद से पार्टी यहां रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज करेगी। इसी तरह भाजपा पार्षद प्रत्याशियों ने भी अपनी अपनी जीत का गणित बताते हुए प्राप्त वोटों को लेकर चर्चा की।
अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह चौहान ने मतदान संपन्न होने के बाद शहर की जनता का आभार व्यक्त किया।
दूसरी ओर नगर क्षेत्र में भी पूरे दिन भर लोग चुनाव परिणाम को लेकर चर्चा करते हुए दिखाई दिए। हर कोई जीत व हार का आंकड़ा लगाते रहे। वार्ड सभासद प्रत्याशी भी घरों की छत पर बैठकर वोटर लिस्ट लेकर अपनी -अपनी वोट गिनते दिखाई दिए।
बड़कोट में भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी भी गुणा भाग में उलझे रहे
बड़कोट में भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत ने जीत का दावा किया है। अतोल दिनभर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जीत हार की गणित बिठाते दिखे। इसी तरह निर्दलीय उम्मीदवार विनोद डोभाल उर्फ कुतरु ने कहा है कि उनकी जीत निश्चित है। मतदाताओं के आदेश पर उन्हें पूरा भरोसा है। यहां निर्दलीय सुनील थपलियाल ने भी समर्थकों के साथ गुणा भाग करते हुए अपनी जीत बताई।
पुरोला में भी जीत का दावा
इसी तरह पुरोला में भाजपा उम्मीदवार प्यारे लाल हिमानी और कांग्रेस प्रत्याशी बिहारी लाल शाह ने इस बात को दावे के साथ कहा कि उनकी जीत इस बार सुनिश्चित है।
बहरहाल, शनिवार 25 जनवरी को सुबह आठ बजे से मतगणना चालू हो जाएगी। कौन जीतेगा इसका परिणाम भी जल्द जनता के समक्ष होगा।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.