Ad

Ad
Powered by U Times

बाड़ाहाट के वार्ड छह से मनमोहन थलवाल दे रहे कड़ी टक्कर, प्राथमिकताएं गिनाईं

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी में बाड़ाहाट नगरपालिका के वार्ड छह से निर्दलीय प्रत्याशी मनमोहन थलवाल चुनाव प्रचार के तहत घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रहे हैं। सिलेंडर चुनाव निशान पर मैदान में खड़े थलवाल भाजपा-कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनौती बने हैं। 


U Times, No.1

46 वर्षीय मनमोहन थलवाल दो बार नगर व्यापार मंडल के महामंत्री चुने जा चुके हैं और इस बार वार्ड छह से चुनाव मैदान में है। थलवाल ने बताया कि जनता का अपार समर्थन मिलने से काफी उत्साहित हैं। वार्ड की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि वार्ड छह को आदर्श वार्ड बनाने, सीवर लाइन को दुरूस्त करने, ओपन जिम पार्क का निर्माण, आजाद मैदान को खेलकूद के लिए विकसित करने, गलियों और नालियों का निर्माण सहित हनुमान चौक, जड़भरत घाट, केदारघाट आदि जगहों का सौंदर्यीकरण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ