Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी की बाड़ाहाट नगरपालिका के वार्ड छह से बीजेपी कैंडिडेट मनीष पंवार चुनाव प्रचार में झुके

U Times, उत्तरकाशी

इस बार वार्ड सभासद के चुनाव भी खासे रोचक बने हैं। 
उत्तरकाशी की बाड़ाहाट नगरपालिका के वार्ड संख्या 6 से भाजपा उम्मीदवार मनीष पंवार चुनाव प्रचार में खासा पसीना बहा रहे हैं और पार्टी के लोगों के साथ ही जनता का भी उनको अच्छा खासा समर्थन मिलता दिख रहा है।


U Times, No.1

मनीष को इस वार्ड में नया और युवा चेहरे के तौर पर देखा जा रहा है। लिहाजा लोग उनकी उम्मीदवारी को खूब पसंद कर रहे हैं। 

वार्ड छह से भाजपा उम्मीदवार मनीष ने बताया कि आज़ाद मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने, पुरीखेत में पार्किंग, खेलपार्क व जिमपार्क का निर्माण, केदारघाट को समतल कर कफन व बालों के लिये बड़े बड़े डस्टबिन लगाकर उसे डिस्ट्रॉय करना, जड़भरत घाट मणिकर्णिका घाट का सौंदर्यीकरण, बिरला गली में पानी की निकासी का कार्य कर नाली का निर्माण, आन्तरिक सड़कों का डामरीकरण, पब्लिक शौचालय बनवाना आदि उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ