Ad

Ad
Powered by U Times

निकाय चुनाव: पुरोला और बड़कोट में भाजपा उम्मीदवारों ने वोटरों से बढ़ाई नजदीकी, जीत का दावा

U Times, पुरोला/बड़कोट

भाजपा संगठन ने निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए समय के साथ जोर लगाना शुरू कर दिया है। 

पुरोला नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी और बड़कोट में भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत संगठन कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच लगातार सम्पर्क साधे हुए हैं।


U Times, No.1

सोमवार को पुरोला से भाजपा प्रत्याशी प्यारे लाल हिमानी ने पुरोला गांव सहित कई वार्डों में जाकर वोटरों से संपर्क साधा। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रहे हिमानी ने बताया कि जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। पुरोला की समस्याओं को हल करने के गारंटी के साथ वह जनता के बीच हैं। लोगों भरोसे के साथ उन से जुड़ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि पुरोला के विकास को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने पहले भी प्रयास किए और आगे भी चुनाव जीतकर नगर क्षेत्र को सरकार के सहयोग से विकास की राह में पीछे नहीं रहने देंगे। जाम की समस्या से निजात दिलाने को बायपास रोड सहित मूलभूत विकास को प्राथमिकता से हल किया जाएगा। 

इसी तरह बड़कोट नगरपालिका में भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत लगातार ग्रामीण से लेकर नगरीय क्षेत्र में पड़ने वाले वार्डों में जाकर मतदाताओं के बीच पहुंच रहे हैं। अतोल के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं का रेला उमड़ रहा है। 

जनता के बीच जाकर अतोल अपने पिछले कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही भविष्य में बड़कोट के विकास का विजन लेकर वोट की अपील कर रहे हैं। यहां भाजपा प्रत्याशी अतोल रावत ने पूरे दावे के साथ कहा है कि इस बार उनकी जीत तय है। सरकार के साथ ट्रिपल इंजन बनाकर बड़कोट की तस्वीर बदलने का काम किया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ