Ad

Ad
Powered by U Times

लम्बगांव: नपं अध्यक्ष रोशन रांगड़ ने ली शपथ, क्षेत्र के विकास को हर संभव कदम उठाने का संकल्प दोहराया

मनीष महर, लंबगांव

नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन रांगड़ और वार्ड सभासदों ने शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एसडीएम प्रतापनगर संदीप कुमार ने अध्यक्ष व सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  


U Times, No.1

शुक्रवार को अटल आदर्श राजकीय इण्टर कॉलेज लंबगांव में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत व अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। नगर पंचायत लम्बगांव से रोशन रांगड़ इस बार भाजपा के टिकट से चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। 

इससे पहले उनकी माता भरोसी देवी निर्दलीय चुनाव लड़ कर अध्यक्ष पद पर काबिज रहीं। वर्ष 2017 में अस्तित्व में आए लम्बगांव नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर रांगड़ परिवार का दबदबा रहा है। 

इससे पहले अध्यक्ष पद पर रहकर भरोसी देवी ने नगर पंचायत लंबगांव में कई ऐतिहासिक विकास कार्यों को धरातल पर उतारा। इस बार उनके बेटे रोशन ने बीजेपी से टिकट लेकर चुनाव में 407 वोट से जीत दर्ज की थी। वहीं सभासदों में वार्ड एक से गिरीश रावत, वार्ड दो से मनीषा बिष्ट, वार्ड तीन से अर्जुन रावत और वार्ड 4 से गुड्डी देवी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। 

नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन ने अपने भाषण में लोगों का आभार जताते हुए कहा कि नगर पंचायत लंबगांव की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का प्रयास करेंगे। लंबगांव के विकास के लिए हर मुमकिन कदम उठाए जाएंगे। 

इस मौके पर पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, राज्यमंत्री अतर सिंह तोमर, रोशन लाल सेमवाल, जिला उपाध्यक्ष हर्ष मणि सेमवाल, ईओ राजेंद्र सजवाण, जयेंद्र सेमवाल,सुरेश रावत, दर्शन पोखरियाल, शूरवीर बिष्ट, आलम सिंह रावत आदि शपथ ग्रहण के साक्षी बने।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ