U Times, उत्तरकाशी
इस बार हिंदुओं का प्रसिद्ध होली का त्यौहार 14 मार्च को पड़ रहा है। इसी दिन मुस्लिमों की रमजान की जुम्मे की नमाज भी है।
दोनों त्यौहार एक ही दिन होने के कारण जामा मस्जिद अल्पसंख्यक सेवा समिति उत्तरकाशी ने जुम्मे के समय में परिर्वतन किया है।
U Times, No.1
जामा मस्जिद अल्पसंख्यक सेवा समिति के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद ने सोमवार दोपहर को बताया कि 14 मार्च को जुम्मे की नमाज दोपहर 2:30 बजे पर अता की जाएगी। इसको लेकर उन्होंने गत दिवस पुलिस के अधिकारियों के साथ भी बैठक की।
बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि होली और रमजान दोनों ही महत्वपूर्ण त्योहार हैं। यह दोनों 14 मार्च को एक ही दिन मनाए जाने हैं। ऐसे में आपसी सौहार्द बना रहे, इसको देखते हुए जुम्मे की नमाज दोपहर एक बजे की बजाय मुस्लिम समुदाय दोपहर 2.30 बजे पढ़ेगा।
पुलिस के साथ हुई बैठक में हलीम बेग, अकरम बेग, हाजी इरशाद कुरैशी, नसीर खान, वसीम अहमद, नासिर शेख, आजम बेग आदि भी रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.