Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: भागीरथी नदी पर टापू में फंसे खच्चर और दो लोग, पानी का प्रवाह कम कर निकाला

U Times, उत्तरकाशी

आज गुरूवार को संस्कृत महाविद्यालय उजेली के समीप भागीरथी नदी में खच्चर सहित दो लोग बीच नदी पर बने टापू पर फंस गए। बताया जा रहा है कि मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना से पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण ये लोग टापू में फंस गए थे। 

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची और किसी तरह उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। 

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजकर 28 मिनट पर डीसीआर से जनपद आपातकालीन परिचालन केंद्र को टापू में खच्चर और दो लोग के फंसने की सूचना मिली। 

एसडीआरएफ टीम, आपदा प्रबन्धन मास्टर ट्रेनर एवं क्यूआरटी टीम सहित उक्त स्थान पर पहुंची। सबसे पहले मनेरी जल विद्युत निगम को पानी को कम करने का अनुरोध किया गया, जिसके बाद पानी के कम होने पर तत्काल टापू में फंसे 60 वर्षीय लाला राम तथा 50 वर्षीय रामकिशोर परसादी लाल को खच्चर समेत सकुशल नदी के टापू से निकाला गया। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ