U Times, उत्तरकाशी
भारतीय सेना की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक पर उत्तरकाशी में भाजपाइयों ने जमकर खुशी मनाई।
ज्ञानसू स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना और केंद्र सरकार के पक्ष में जमकर जयकारे लगाए और आतंकवाद के खिलाफ स्ट्राइक का जोरदार स्वागत किया।
बुधवार को ज्ञानसू स्थित पार्टी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, राज्यमंत्री भुवन विक्रम डबराल, राज्यमंत्री कैप्टन कादिर भी पहुंचे। पार्टी कार्यालय के बाहर भाजपा ने दिग्गजों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया।
इस दौरान भाजपाइयों ने पहलगाम हमले की जवाबी कार्रवाई में भारत की एयर स्ट्राइक का जोरदार स्वागत किया। यहां आए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम हमले का पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देकर इस बात का बखूबी संदेश दिया है कि भारत की तरफ आंख उठाकर देखने वालों का यही हश्र होगा।
उन्होंने कहा कि इस हमले ने पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की जड़ पर करारा प्रहार किया है। भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर एक बार फिर से नया इतिहास रचा है। देश को आज भारतीय सेना पर गर्व है।
गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण, जिलाध्यक्ष नागेंद्र चौहान आदि ने कहा कि पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के प्रति भारतीय सेना की यह जवाबी कार्रवाई सच्ची श्रद्धांजलि है। देश को ऐसे ही जवाबी कार्रवाई की इंतजार था, जो कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा हो गया।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.