Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी: विश्वनाथ चौक पर वाहन खड़ा करने पर पुलिस ने लगाई यात्री वाहन चालक की क्लास, थाना ले जाकर चालान काटा

U Times, उत्तरकाशी

शुक्रवार दोपहर को विश्वनाथ चौक पर एक यात्री वाहन खड़ा करने पर यातायात पुलिस जवान और चालक के बीच जमकर बहस हो गई। इसकी भनक लगते ही थाने से कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और यात्री वाहन को थाने पहुंचाकर उसकी जमकर क्लास लगा दी। 

इतना ही नहीं यातायात नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी का चालान काटकर हिदायत पर छोड़ दिया। हालांकि, वाहन चालक और उसमें बैठे यात्रियों ने पुलिस से गलती स्वीकार कर छोड़ देने की बहुत विनती भी की, लेकिन पुलिस ने बगैर चालान काटे नहीं छोड़ा।


इस दौरान कोतवाली पुलिस ने गाड़ी के कागजात भी चेक किए। पुलिस का कहना था कि पार्किंग के लिए रामलीला मैदान चिन्हित है। विश्वनाथ चौक पर नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी नहीं कर सकते। जहां विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने की जिद में चालक की यातायात पुलिस से ही बहस हो गई थी। इसमें झारखंड के यात्री सवार थे, जो गंगोत्री धाम के दर्शन को जा रहे थे। 


कोतवाली निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि चालक ने यातायात पुलिस जवान से अभद्रता की कोशिश की और नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी की, जिस पर वाहन का चालान किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ