U Times, उत्तरकाशी
पंचायत चुनाव के तहत उत्तरकाशी के जिला पंचायत वार्ड गेंवला भंडारस्यूं से प्रत्याशियों चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। यहां से जिला सहकारी बैंक उत्तरकाशी के पूर्व अध्यक्ष रविंद्र सिंह भंडारी भी चुनाव मैदान में हैं।
रविन्द्र भंडारी क्षेत्र के विकास से जुड़े अपने संकल्प पत्र के साथ जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने में लगे हैं।
गांव गांव में जाकर प्रचार में जुटे जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवार रविन्द्र भंडारी ने बताया कि इस बार क्षेत्र के लोगों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। इसकी एक वजह ये भी है कि वह अपने क्लियर कट मुद्दों के साथ जनता के बीच हैं। ईमानदारी से विकास की सोच को आगे रखते हुए जनता का भरोसा जीतने में लगे हैं।
रविन्द्र भंडारी के संकल्प पत्र के प्रमुख बिंदु
1. ग्राम पुजारगांव के दुगारी मन्दिर का नवनिर्माण व सौंदर्यीकरण
2. दनाऊ डांडा में नागराजा मन्दिर सौदर्गीकरण एवं पर्यटक स्थल घोषित कराना ।
3. नालू पानी शमशान घाट एवम् ऊपरी बदाली, बिटूला, अठनाली, सरतली से नाला तक को मोटर मार्ग से जोड़ने का प्रयास करूंगा ।
4. गैंवला व पटारा में खेल मैदल निर्माण करवाना ।
5. कल्याणी हरेती, जिनेथ, पैंथर, पुजार गांव, मंडियासरी, मसुन से डांग तक, कल्याणी गाँव मोटर मागों का डामरीकरण के लिए प्रयास करूंगा ।
6. कल्याणी में नागराजा मंदिर का नवनिर्माण ।
7. कृषि व बागवानी के क्षेत्र में पूर्ण प्रयास कर सुधार किया जायेगा ।
8. ब्रह्मरवाल बाजार में कूड़ादान, शौचालय, पाकिंग, सार्वजनिक पेयजल सभी की समस्या का निवारण करवाना ।
9. पटारा सड़क में जल निकासी नाली निर्माण करना ।
10. वार्ड के सभी ग्राम पंचायतों में नाली पी.सी.सी., रैलिंग कार्य करना एवं शिक्षा, व्यवस्था, पेयजल में सुधार करना।
11. वार्ड के सभी गांवो में मन्दिरो एवं पंचायत चौको का सौंदर्याकरण करवाना ।
12. ग्राम पंचायत पटारा में शिव मन्दिर का सौदर्गीकरण एवं नागराजा मन्दिर में रैन बसेरा निर्माण ।
13. ग्राम पंचायत जसपुर में माँ दुगारी एवं पोखू देवता मन्दिर का नवनिर्माण ।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.