Ad

Ad
Powered by U Times

प्रचार: महरगांव गमरी जिला पंचायत सदस्य वार्ड 13 में युवा प्रत्याशी इंद्रमणि नौटियाल मुद्दों के साथ जनता के बीच, जीत को आश्वस्त

U Times, उत्तरकाशी

उत्तरकाशी की महरगांव गमरी जिला पंचायत सदस्य वार्ड 13 में उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। प्रत्याशी जनता के बीच जाकर क्षेत्रीय विकास के मुद्दों को ध्यान में रखकर वोट मांग रहे हैं। 

पहली बार जिला पंचायत चुनाव मैदान में उतरे कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री इंद्रमणि नौटियाल भी जोर शोर से प्रचार में जुटे हैं। नौटियाल गांव गांव जाकर मतदाताओं से संपर्क साध रहे। 

उनके साथ समर्थक भी उनके प्रचार में जुटे हैं और इस बार महरगांव वार्ड 13 से नया और युवा प्रत्याशी को जिताने की अपील मतदाताओं से कर रहे हैं। 



गांव गांव चुनाव प्रचार में व्यस्त इंद्रमणि नौटियाल ने एक मुलाकात में बताया कि क्षेत्र के विकास को लंबे समय से मजबूत प्रतिनिधित्व की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। जो पिछले सदस्यों के कार्यकाल रहे, उनमें कोई काम धरातल पर लोगों नहीं देखा। हमेशा क्षेत्रीय मुद्दों के लिए लड़ा हूं। ऐसे में क्षेत्र के लोगों ने भी कहा कि इंद्रमणि नौटियाल को चुनाव लड़ना चाहिए। लोगों के समर्थन के कारण ही अब चुनाव मैदान में हैं और क्षेत्रीय जनता का समर्थन भी खूब मिल रहा। 


उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर क्षेत्रीय विकास को आगे बढ़ाने काम किया जाएगा। उन्होंने भविष्य के विकास के संकल्पों को भी दोहराया। 
कहा कि उलण से सेम-मुखेम ट्रैकिंग मार्ग तैयार हो जाए, तो यहां होमस्टे खुलेंगे और गांव वालों को रोज़गार मिलेगा। 


ग्रामीण इलाकों में लगाएंगे सीसीटीवी कैमरे 

नौटियाल ने कहा कि जिला पंचायत क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। चूंकि क्षेत्र में आए दिन चोरी और मारपीट इत्यादि की घटनाओं से माहौल खराब हो रहा है, जिसमें सीसीटीवी आसानी से ऐसी वारदातों का खुलासा करने में सहायक होगा। इसके अलावा क्षेत्र में खेत उपजाऊ हैं, पर जंगली जानवर फसलें खा जाते हैं। 

फसलों की रखवाली को उठाएंगे कदम 

चुनाव जीतने के बाद हर गांव में एक-एक व्यक्ति की  तैनाती का प्रयास किया जाएगा, जो फसलों की रखवाली करेंगे। खेतों की घेरबाड़ के लिए भी योजना बनाई जाएगी। कांग्रेस ब्लॉक महामंत्री रहते हुए उन्होंने चमियारी उल्लण मार्ग को वित्तीय स्वीकृति दिलाने का काम किया था। 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। बता दें कि इस जिला पंचायत सदस्य वार्ड में सात प्रत्याशी मैदान में हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ