Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में त्यौहार पर निराश्रित पशुओं को खिलाया भोजन, बेजुबानों का सहारा बना लहित वेलफेयर ग्रुप

U Times, उत्तरकाशी

बुधवार को गोवर्धन पूजा के पावन अवसर पर लहित एनिमल वेलफेयर ग्रुप की टीम ने करुणा और सेवा की भावना के साथ सराहनीय कार्य करते हुए सड़कों और कान्जी हाउस में रह रहे निराश्रित पशुओं को भरपूर भोजन खिलाया, ताकि वे भी इस पर्व के आनंद में शामिल हो सकें। 

फूड ड्राइव के दौरान टीम के सदस्य स्तुति, अजीत, खुशहाली, रोनक, शशांक, आशुतोष, रोहित और खुशी आदि ने गोवंश, कुत्तों, बछड़ों और अन्य बेघर जानवरों को भोजन कराया। हर सदस्य ने यह सुनिश्चित किया कि किसी भी कोने में रहने वाला कोई भी पशु भूखा न रहे।

सिर्फ भोजन ही नहीं, बल्कि प्रोजेक्ट तेजस’ के अंतर्गत टीम ने निराश्रित पशुओं को रिफ्लेक्टिव कॉलर भी पहनाए, ताकि रात के समय सड़क दुर्घटनाओं से उनकी जान की रक्षा हो सके। यह प्रोजेक्ट न केवल पशुओं की सुरक्षा के लिए है, बल्कि इंसानों को भी दुर्घटनाओं से बचाने की एक जिम्मेदार पहल है।

इसके साथ ही लहित एनिमल वेलफेयर ग्रुप ने आम लोगों से अपने पालतू पशुओं को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की। ग्रुप ने यह संदेश भी दिया कि यदि किसी को कहीं कोई घायल या बीमार पशु दिखाई दे, तो उसे अनदेखा न करें, बल्कि उसके उपचार की कोशिश करें या किसी पशुसेवी संगठन से संपर्क करें। थोड़ी करुणा और कोशिश किसी जीवन को बचा सकती है।

टीम के सदस्य खुशी, आशुतोष आदि ने बताया कि लहित एनिमल वेलफेयर ग्रुप बिना किसी रिकवरी सेंटर और सीमित संसाधनों के बावजूद निरंतर पशु कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। बताया कि टीम के सदस्य अपने व्यक्तिगत और व्यस्त जीवन से समय निकालकर हर संभव सहायता प्रदान करते हैं। 

यह समूह वर्षों से निःस्वार्थ भाव से पशुओं की सेवा में समर्पित है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी ग्रुप ने यह संदेश दिया कि हर त्यौहार का असली अर्थ करुणा और दया के साथ मनाना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ