Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी में वाहन चालकों पर चालान की कार्रवाई, होटल वालों को चेतावनी


U Times, उत्तरकाशी
चारधाम यात्रा के बीच उत्तरकाशी में भीड़ भाड़ को देखते हुए पुलिस ने नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले चालकों पर चालान की कार्रवाई तेज कर दी है। उत्तरकाशी पुलिस ने शहर में लोनिवि कार्यालय के पास घंटों तक खड़े एक वाहन चालक का चालान काटकर उसे चेतावनी पर छोड़ा। दूसरी ओर, जिला पर्यटन विकास अधिकारी उत्तरकाशी राहुल चौबे ने उत्तरकाशी से धरासू तक सभी होटलों और लॉज का निरीक्षण कर रेट लिस्ट न लगाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।  

पढ़ें: कर्नल अजय कोठियाल ने दिया आप से इस्तीफा

आपको बता दें कि उत्तरकाशी शहर में चारधाम यात्रा से खासी भीड़ भाड़ का माहौल है। खासकर शहर के विश्वनाथ चौक, रामलीला मैदान, डिग्री कॉलेज रोड, रेडक्रॉस भवन रोड आदि जगहों पर यात्रियों की खासी चहलकदमी है। इन जगहों पर वाहन खड़े करने वाले आम राहगीरों के लिए और भी परेशानी खड़ी कर रहे हैं, जिससे शहर में व्यवस्थाएं चरमरा रही है। ऐसे में

  फोटो: U Times

पुलिस ने व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी। पुलिसकर्मी दीनदयाल सिंह ने रेडक्रॉस भवन के पास खड़े एक वाहन स्वामी का चालान काटा। एसओ कमल कुमार लुंठी ने आम लोगों से शहर में व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। वहीं जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे ने गंगोत्री हाईवे पर 18 होटल मालिकों केा रेट लिस्ट न लगाने पर दस हजार रूपये तक जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी देकर छोड़ दिया।


इन होटलों को मिली चेतावनी-

 उत्तरकाशी से धरासू के बीच स्थित होटल शिव पैलेस, होटल शिवाय इन, होटल अभिनन्दन, होटल नारायण सिंगोटी, होटल कृष्णा पैलेस ज्ञानसू,  होटल श्री गणपति लॉज, होटल गायत्री पैलेस,होटल नमामि गंगे,होटल हरिओम ज्ञानसू, होटल चारवेदास, होटल मां रेणुका, होटल गोविन्द पैलेस,होटल ओम, होटल राजगृह,होटल कृष्णा प्रत्युश,होटल शिवलोक, होटल निर्मल गंगा, होटल रिवर व्यू  डुण्डा को जिला पर्यटन विकास अधिकारी चौबे ने चेतावनी देकर छोड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ